धनतेरस की रात चुप-चाप करें ये खास चमत्कारी टोटके, कभी नहीं रहेगी आपकी तिजोरी खाली!

आइए जानते हैं धनतेरस की रात को सुख समृद्धि में वृद्धि के लिए कौन से टोने टोटके करें...

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
9 diya

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आइए जानते हैं धनतेरस की रात को सुख समृद्धि में वृद्धि के लिए कौन से टोने टोटके करें...

  • तंत्र शास्त्र के अनुसार, धनतेरस की रात 13 दीपक जलाने चाहिए। इसके लिए 13 साफ घी के दीपक जलाएं और सभी दीपक में एक एक कौड़ियां भी डाल दें। फिर इन 13 दीपक को घर के आंगन में रख दें और आधी रात को इन 13 दीपक में से कौड़ियां निकालकर घर में किसी कोने में चुपचाप गाड़ दें। ऐसा करने से जीवन में चल रहीं आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और नौकरी व कारोबार में सफलता मिलेगी।
  • धनतेरस व दिवाली की शाम अगर आपको कोई किन्नर मिल जाए तो उनको दान अवश्य करें और उनसे एक सिक्का वापस मांग लें। अगर वह सिक्का किन्नर खुशी खुशी दे तो बहुत अच्छा है, नहीं तो आप उनसे मांग भी सकते हैं। इस सिक्के को हमेशा अपने पर्स या धन के स्थान पर रख सकते हैं।
  • धनतेरस पर यानी आज शाम माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा अर्चना करें और केसर व हल्दी से रंगे हुए 21 अक्षत अर्थात 21 चावल के दाने ले लें। इन दानों में ध्यान रखें कि कोई भी चावल का दाना टूटा ना हो। फिर पूजा के बाद 21 चावल के दानों को एक लाल रंग के साफ कपड़े में बांधकर घर या कार्यस्थल के दरवाजे पर टांग दें, ऐसा करने से सुख समृद्धि में अच्छी वृद्धि होगी। साथ ही एक मुट्ठी चावल का किसी जरूरतमंद को दान कर दें।