दिवाली के अवसर पर इन कर्मचारियों के वेतन पर संकट

में इन विकास प्राधिकरणों में वेतन का संटक हो सकता है। बता दें कि विकास प्राधिकरण स्‍वायत्‍तशासी हैं इसलिए शासन से उनके लिए अलग से कोई बजट नहीं होता। उन्‍हें खुद ही अपनी आमदनी का इंतजाम करना होता है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
500 notes

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तेजी से हो रहे शहरीकरण के बाद भी छोटे विकास प्राधिकरणों के पास भूमि बैंक (land banks) खत्म हो रहे हैं। इससे उनके सामने वित्तीय (salaries) संकट खड़ा हो गया है। यही स्थिति रही तो आने वाले समय में इन विकास प्राधिकरणों में वेतन का संटक हो सकता है। बता दें कि विकास प्राधिकरण स्‍वायत्‍तशासी (autonomous)  हैं इसलिए शासन से उनके लिए अलग से कोई बजट नहीं होता। उन्‍हें खुद ही अपनी आमदनी का इंतजाम करना होता है। diwali