Durga Puja 2024: षष्ठी से दशमी तक कैदियों को मिलेगा लजीज व्यंजन

अधिकारी ने कहा कि दोषी और विचाराधीन, दोनों तरह के कैदियों के लिए दोपहर तथा रात्रि के भोजन की बदली गई सूची षष्ठी (नौ अक्टूबर) से दशमी (12 अक्टूबर) तक प्रभावी रहेगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
11 jail food

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के बंदी सुधार गृह में प्राधिकारियों ने दुर्गा पूजा के दौरान कैदियों को मटन बिरयानी, 'बसंती पुलाव' और कई अन्य बंगाली व्यंजन परोसने के लिए मेनू में बदलाव किया है। यह योजना इसलिए बनाई गई है ताकि कैदी जश्न से वंचित न रह जाएं। अधिकारी ने कहा कि दोषी और विचाराधीन, दोनों तरह के कैदियों के लिए दोपहर तथा रात्रि के भोजन की बदली गई सूची षष्ठी (नौ अक्टूबर) से दशमी (12 अक्टूबर) तक प्रभावी रहेगी। कैदियों के लिए उपलब्ध कराये जाने वाले व्यंजनों में- ‘माछेर माथा दिए पुई शाक’ (मछली के सिर वाला भाग एवं मालाबार पालक), ‘माछेर माथा दिए दाल’ (मछली के सिर के साथ दाल), ‘लूची-चोलर दाल’ (पूड़ी और बंगाली चना दाल), ‘पायेश’ (बंगाली दलिया), चिकन करी, मटन बिरयानी के साथ ‘रायता’ और ‘बसंती पुलाव’ (पीला पुलाव) शामिल हैं।