दुर्गा पंडाल के ठीक सामने क्यों बनाया जा रहा है एक बड़ा चूल्हा?

थीम मेकर व पूजा कमेटी के सचिव ने बताया कि पंडाल के ठीक सामने एक बड़ा चूल्हा बनाया जा रहा है, जिस पर भात की एक हांडी रखी जायेगी। विद्युत सज्जा के माध्यम से इसे दर्शाया जायेगा। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
8 puja pandal

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के उत्तर हावड़ा के गोलाबाड़ी में एक समिति ने पिछले वर्ष महाराष्ट्र की ‘वारली पेंटिंग’ पर आधारित थीम बनाकर श्रद्धालुओं के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वही इस बार कि पूजा की थीम ‘महंगाई’ है। पूजा आयोजक, मां दुर्गा से महंगाई पर लगाम लगाने का आग्रह करेंगे। पूजा मंडप के अंदर और बाहर के पंडाल को इसी तर्ज पर सजाया जा रहा है। थीम मेकर व पूजा कमेटी के सचिव ने बताया कि पंडाल के ठीक सामने एक बड़ा चूल्हा बनाया जा रहा है, जिस पर भात की एक हांडी रखी जायेगी। विद्युत सज्जा के माध्यम से इसे दर्शाया जायेगा।