57 साल के सलमान खान को मिला शादी का ऑफर

उन्होंने बिना रुके जो कहा उससे इस शादी को लेकर सभी सवालों को यहीं खत्म कर देना चाहिए। अबू धाबी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में उनके एक फैन ने अचानक अभिनेता के सामने शादी का प्रस्ताव (Marriage Proposal) रख दिया।

author-image
Sneha Singh
New Update
salman khan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: क्या वह चिरकुमार रहेगा? हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड (Bollywood) के भाई सलमान खान (Salman Khan) की। 57 की उम्र में भी वे कुंवारे है। फिर शादी को लेकर सल्लू भाई ने मुंह खोला दिया। उन्होंने बिना रुके जो कहा उससे इस शादी को लेकर सभी सवालों को यहीं खत्म कर देना चाहिए। अबू धाबी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में उनके एक फैन ने अचानक अभिनेता के सामने शादी का प्रस्ताव (Marriage Proposal) रख दिया। उन्होंने पूछा, 'सलमान क्या तुम मुझसे शादी करोगे?' इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'मेरी शादी की उम्र बीत चुकी है। मुझसे बीस साल पहले मिल सकते थे'।