मुश्किल में हनी सिंह ! अभिनेत्री नीतू चंद्रा इस गाने के खिलाफ पहुंची पटना हाई कोर्ट

मशहूर अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने गायक हनी सिंह के नए गाने 'मेनियक' के खिलाफ पटना हाई कोर्ट का रुख किया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अदालत में एक जनहित याचिका दाखिल करके कहा है कि गाने में असभ्यता दिखाई गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Honey Singh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मशहूर अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने गायक हनी सिंह के नए गाने 'मेनियक' के खिलाफ पटना हाई कोर्ट का रुख किया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अदालत में एक जनहित याचिका दाखिल करके कहा है कि गाने में असभ्यता दिखाई गई है।Neetu Chandra Salaried Wife: नीतू चंद्रा का दावा, बिजनेसमैन 25 लाख रुपए में  बनाना चाहता था 'सैलरीड वाइफ' - Neetu Chandra says once a businessman  offered her 25 lakh rupees to become

हनी सिंह का गाना 'मेनियक' हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। एक महीने में गाने पर सात मिलियन व्यूवज आ चुके हैं। इसमें ईशा गुप्ता ने डांस किया है।