स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जहां एक तरफ बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गुस्सा या शोक जताया है। वहीं अमिताभ बच्चन ने बीती रात कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसे लेकर वो बुरी तरह ट्रोल हाे गए।
जानकारी के मुताबिक, अमिताभ ने अपने ट्विटर पर बिना कुछ लिखे एक खाली ट्वीट किया। कुछ इसी तरह उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी किया। उनके इस ट्वीट और ब्लॉग को पहलगाम हमले से जोड़ते हुए यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।