अभिनेता सनी देओल-रणदीप हुड्डा पर केस, पुलिस ने दर्ज की फिर

एक तरफ जहां सनी देओल की जाट सिनेमाघरों में जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। वहीं दूसरे ओर फिल्म जाट के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
fir

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक तरफ जहां सनी देओल की जाट सिनेमाघरों में जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। वहीं दूसरे ओर फिल्म जाट के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। जालंधर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि फिल्म के एक सीन ने ईसाई समुदाय को ठेस पहुंचाई है। जानकारी के मुताबिक, वहीं साथ ही सनी देओल के खिलाफ पंजाब के जालंधर में FIR दर्ज हुई है। सनी देओल के अलावा FIR में एक्टर रणदीप हुड्डा, फिल्म डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर का भी नाम दर्ज कराया गया है और सभी को आरोपी बनाया गया है। इन सभी पर फिल्म JAAT के जरिये धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है।

दरअसल, फिल्म JAAT में चर्च के एक सीन पर विवाद पैदा हुआ है। जिसमें ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। पंजाब में ईसाई समुदाय ने फिल्म के इस सीन का विरोध जताया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईसाई समुदाय की बढ़ती नाराजगी के कारण जाट फिल्म से चर्च का विवादित सीन हटा दिया गया है।