Kusum Ka Biyaah: लॉकडाउन में हुई शादी तो पुल पर फंसे दूल्हा-दुल्हन, फिर क्या हुआ देखिए ट्रेलर में

निर्देशक शुवेंदु राज घोष की फिल्म कुसुम का बियाह कोरोना महामारी के दौरान एक सत्य घटना पर आधारित (Film On Corona) हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
film on corona

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : निर्देशक शुवेंदु राज घोष की फिल्म कुसुम का बियाह कोरोना महामारी के दौरान एक सत्य घटना पर आधारित (Film On Corona) हैं। फिल्म 21 जुलाई को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुसुम का बियाह के (Lockdown Marriage) ट्रेलर में दिखाया गया है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में कई परिवार फंस गए थे। 

'कुसुम का बियाह' के ट्रेलर (Kusum Ka Biyaah Movie Trailer Release) में दिखाया गया है कि कोरोना (corona) महामारी के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन (lockdown) में कई परिवार फंस गए थे। ऐसे में 'कुसुम का बियाह' की कहानी बिहार से झारखंड गयी एक बारात के फंस जाने की घटना पर बेस्ड है।

बिहार और झारखंड राज्य के आपसी मतभेद और तनाव के चलते सरकारी सिस्टम में आम आदमी कैसे फंसता हैं ये भी फिल्म में आपको देखने को मिलेगा। साल 2000 से पहले बिहार झारखंड दोनों एक ही राज्य थे, बंटवारे के साथ ही दोनों राज्यों के बीच कई गहरे मतभेद भी हो गए।