स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने उन्हें नोटिस जारी किया है। पूरा मामला उनकी प्रेगनेंसी पर लिखी गई किताब ‘Kareena Kapoor pregnancy Bible’ से जुड़ा हुआ है। किताब में ‘बाइबल’ (Bible) शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर एक शख्स ने हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दाखिल की है और करीना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने करीना को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है।
याचिकाकर्ता अधिवक्ता क्रिस्टोफर एंथोनी ने करीना पर ईसाई (Christian) समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। एंथोनी का कहना है कि करीना की किताब ‘करीना कपूर प्रेगनेंसी बाइबल’ में बाइबल शब्द ईसाई धर्म के मानने वाले अनुयाईयों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ बाइबिल से लिया गया है। जिस कारण ईसाई समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन (Protest) किया गया था।