स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अभिनेत्री रश्मि देसाई ने उर्वशी रौतेला की जमकर आलोचना की है। दरअसल, हाल ही में उर्वशी ने दावा किया था कि उत्तराखंड में पवित्र बदरीनाथ धाम के पास एक मंदिर उनके सम्मान में बनाया गया है।/anm-hindi/media/post_attachments/assets/images/2025/04/19/rashama_68037ed0496cd-342465.JPG)
इस टिप्पणी पर स्थानीय पुजारियों और निवासियों ने नाराजगी जताई। जानकारी के मुताबिक मंदिर के इतिहास से जुड़े लोगों ने इसे भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया।