सलमान खान ने आप की अदालत में कह दी ये चौकाने वाली बात

'आप की अदालत' में रजत शर्मा के साथ इंटरव्यू के दौरान सुपर स्टार सलमान खान ने ये बात स्वीकार की है कि शायद अपनी गलतियों के कारण वह प्यार के मामले में बदकिस्मत रहे हैं।

author-image
Kanak Shaw
New Update
aap ki adalat salman khan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 'आप की अदालत'(aap ki adalat) में रजत शर्मा(rajat sharma) के साथ इंटरव्यू के दौरान सुपर स्टार सलमान खान(salman khan) ने ये बात स्वीकार की है कि शायद अपनी गलतियों के कारण वह प्यार के मामले में बदकिस्मत रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी लव स्टोरी पर आत्मकथा लिखने का इरादा रखते हैं, तो सलमान ने जवाब दिया, 'मेरी इश्क़ की कहानियां मेरे साथ कब्र में जाएंगी।'