The Kerala Story : शबाना आजमी ने द केरला स्टोरी पर बैन की मांग करने वालों को जमकर लताड़ा

शबाना ने सोशल मीडिया (social media) पर लिखा, “जो लोग #The Kerala Story को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की #Laal Singh Chadha को बैन करना चाहते थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Shabana Against Ban

demanding a ban on The Kerala Story

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: द केरला स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म (Film) को लेकर चल रहे विवादों के बावजूद, दिग्गज एक्टर (actor) शबाना आज़मी (shabana azmi) ने द केरल स्टोरी फिल्म के मेकर्स को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि जो लोग फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं, वे उतने ही गुमराह हैं जितने कि पिछले साल लाला सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे। शबाना ने सोशल मीडिया (social media) पर लिखा, “जो लोग #The Kerala Story को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की #Laal Singh Chadha को बैन करना चाहते थे। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा एक बार फिल्म पारित कर दिए जाने के बाद किसी को अतिरिक्त संवैधानिक प्राधिकरण बनने का अधिकार नहीं है।"

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Those who speak of banning <a href="https://twitter.com/hashtag/The?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#The</a> Kerala Story are as wrong as those who wanted to ban Aamir Khan’s <a href="https://twitter.com/hashtag/Laal?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Laal</a> Singh Chaadha. Once a film has been passed by the Central Board of Film Certification nobody has the right to become an extra constitutional authority .</p>&mdash; Azmi Shabana (@AzmiShabana) <a href="https://twitter.com/AzmiShabana/status/1655423103072337920?ref_src=twsrc%5Etfw">May 8, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>