Viral Video: लैला बनी Sonali Bendre

सोनाली बेंद्रे एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें पता है कि उम्र के साथ ग्रेसफुली कैसे एज होना है और दिखना भी है। वह अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की तरह न तो ओवर मेकअप करती हैं और न ही जबरन कम उम्र की दिखना चाहती हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
sonali bandre

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोनी टीवी के मशहूर डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ का ऑडिशन राउंड खत्म हो चुका है। इस राउंड के बाद शो को उसके टॉप 13 कंटेस्टेंट्स भी मिल गए हैं। ऐसे में जहां सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस शो जज करेंगे। वहीं चीफ गेस्ट के रूप में रेमो डिसूजा की एंट्री से शो में चार चांद लगने वाला है। वही अब सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे एक्ट्रेस  सोनाली बेंद्रे 'टाइमलेस ब्यूटी' ज़ीनत अमान का जश्न मना रही हैं क्योंकि उन्होंने अपने लोकप्रिय गीत 'लैला ओ लैला' के लिए एक झिलमिलाता गाउन पहने एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में आप देख सकते है की एक्ट्रेस अपने लटके-झटके दिखा रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ''Celebrating the timeless beauty of Laila O Laila… the icon @thezeenataman। वही इस वीडियो में एक फैन ने लिखा, 'तुम हुस्न परी, तुम जाने जहां'। 

सोनाली बेंद्रे एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें पता है कि उम्र के साथ ग्रेसफुली कैसे एज होना है और दिखना भी है। वह अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की तरह न तो ओवर मेकअप करती हैं और न ही जबरन कम उम्र की दिखना चाहती हैं। सच कहा जाए तो सोनाली बेंद्रे की ड्रेसिंग और स्टाइलिंग 40 प्लस महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है।