स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की सीमा नहीं है। अच्छी फिल्में और सीरीज है तो रद्दी कंटेंट भी है। कई बार लगता है कि यहां भी सेंसर की कैंची चलनी चाहिए। सेंसर को लेकर क्या रुख है इसका तो पता नहीं, केंद्र ने ड्रग्स के प्रचार और महिमामंडन को लेकर ओटीट प्लेटफॉर्म को आगाह किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए बाकायदा एडवाइजरी जारी की है। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को आगाह किया है कि यदि वे नशीली दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाले या ग्लैमराइज करने वाला कंटेंट दिखाते हैं तो इसकी जांच होगी।