Trailer Out: 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन की कहानी

यह फिल्म केरल राज्य में कथित रूप से लापता हुई 32 हजार महिलाओं के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है, जो कि केरल को झकझोर कर रख देने वाली कहानियों में से एक है। यह फिल्म 5 मई को रिलीज होगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
The Kerala Story Trailer

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फिल्म 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर (The Kerala Story Trailer Out) जारी हो गया है, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी। यह केरल में धर्मांतरण कराकर आतंकवाद की आग में झोंकी गई लड़कियों की कहानी को मार्मिक तरीके से पेश किया गया है। ट्रेलर में केरल के हिंदू परिवार की शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने का दर्दनाक सफर दिखाया गया है और इसके जरिए राज्य के आईएसआईएस कनेक्शन का पर्दाफाश करने की एक शानदार कोशिश की गई है।

बता दें कि यह फिल्म केरल राज्य में कथित रूप से लापता हुई 32 हजार महिलाओं के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है, जो कि केरल को झकझोर कर रख देने वाली कहानियों में से एक है। यह फिल्म 5 मई को रिलीज होगी। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने किया है और प्रोड्यूस विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।