एएनएम न्यूज, ब्यूरो: टेलीविजन के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचने वाले सम्राट मुखर्जी छोटे पर्दे के लोकप्रिय अभिनेता हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/5df3aa11-f66.jpg)
वह फिलहाल सलाखों के पीछे हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक्टर की कार ने सड़क पर एक बाइक को टक्कर मार दी थी।
/anm-hindi/media/post_attachments/776bf85f-4db.jpg)
हादसे के वक़्त एक्टर की कार के अंदर शराब की बोतल मिली थी फिर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/4f41abb9-913.jpg)