कौन है भाईजान का जिगरी यार? जिसके साथ किया फोटो पोस्ट

 सलमान खान (salman khan) के ईद के मौके पर आमिर खान (amir khan) के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों पुराने यारों को साथ देखा जा रहा है। फोटो शेयर करने के साथ सलमान ने लिखा- चांद मुबारक (chand mubarak)।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Salman jigri yaar

 एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सलमान खान (salman khan) के ईद के मौके पर आमिर खान (amir khan) के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों पुराने यारों को साथ देखा जा रहा है। फोटो शेयर करने के साथ सलमान ने लिखा- चांद मुबारक (chand mubarak)। फोटो में सलमान खान ब्लैक कैजुअल लुक में दिख रहे हैं, जबकि आमिर खान बड़ी मूछों के साथ ब्लू टीशर्ट में दिख रहे हैं। दोनों सुपरस्टार को एक ही फ्रेम में देखकर फैंस काफी खुश हैं और दोनों ही स्टार्स से एक साथ स्क्रीन शेयर करने की डिमांड कर रहे हैं।