स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी की साउथ फिल्मों (South films) में एंट्री की खबरें आ रही हैं। जॉर्जिया जल्द ही अब तेलुगु फिल्म मार्टिन (Film Martin) में आइटम डांस के साथ डेब्यू करने जा रही हैं। हाल में जॉर्जिया एंड्रियानी बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म नॉन-स्टॉप धमाल में एक शानदार आइटम नंबर (Item Number) दिल के अंदर परफॉर्म करती नजर आई थीं। अब तेलुगु-हिंदी में बन रही फिल्म मार्टिन में वह साउथ के एक्टर ध्रुव सरजा (Dhruva Sarja) के साथ नजर आएंगी।