स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है। एक ऐसी ही प्रतिभा से आज आपको मिलवाने जा रहें हैं। वह 8 वीं की छात्रा है। नाम है नजराना खानम। उसने एक ऐसा बैग तैयार किया है, जिससे अब बैग चोरी होने की घटना में कमी आ सकती हैं। दरअसल, नजराना खानम ने एक ऐसा बैग तैयार किया है जो किसी अनजान व्यक्ति के छूते ही या लेकर भागते ही सायरन बजाना शुरू हो जाएगा। इसके लिए उनको 20 दिन का समय लगा। नजराना खानम ने बताया कि अपने शिक्षक के सहयोग और खुद की मेहनत से यह बैग बनाया। नजराना खानम बताती है कि अभी वह आठवीं कक्षा की छात्रा है। आगे वह डॉक्टर बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उसकी दीदी ट्रेन से सफर के दौरान कटिहार आ रही थी, इसी दौरान उनकी बैग की चोरी हो गई थी। उसी समय से उन्होंने संकल्प लिया कि एक ऐसा बैग तैयार किया जाएगा जो किसी अनजान व्यक्ति के छूते ही सायरन बजने लगेगा। जिससे बैग चोरी होने से बचाया जा सकेगा।