Ajab Gajab : एक ऐसा जगह जहां 24 घंटे रहता है अंधेरा

कुछ महीने ऐसे होते हैं, जिसमें न अंधेरा और न ही उजाला होता है। वहीं 10 मई के बाद से 6 महीने तक बिल्कुल अंधेरे की स्थिति आ जाती है और सूरज के दर्शन तक नहीं होते। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
south678

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुनिया में हर जगह की अपनी खासियत होती है। ऐसी ही एक जगह है, जहां रहने के लिए हर रोज़ जूझना होता है। वजह है यहां का मौसम, जो उन्हें सामान्य दिनचर्या में आने की नहीं देता। यहां न तो आपको सामान्य जगहों की तरह खाना-पीना मिलता है और न ही आप आराम से घूम-टहल सकते हैं। साउथ पोल के बारे में आपने सुना होगा यहां पर तापमान बेहद कम होता है। मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला पिछले साल नवंबर में यहां घूमने गई थी और हॉस्पिटैलिटी मैनेजर की नौकरी करने लगी। उसने बताया कि साउथ पोल पर माइनस 106 फारेनहाइट का तापमान होता ही है। यहां नवंबर से फरवरी तक सूरज निकलता है और इन 6 महीनों को ऑस्ट्रल समर कहा जाता है। कुछ महीने ऐसे होते हैं, जिसमें न अंधेरा और न ही उजाला होता है। वहीं 10 मई के बाद से 6 महीने तक बिल्कुल अंधेरे की स्थिति आ जाती है और सूरज के दर्शन तक नहीं होते।