Laptop में बार-बार बंद हो रहे हैं एप्लीकेशन, एक कमांड से ऐसे करें Fix

कई बार लैपटॉप की RAM में कुछ Error आ जाते हैं जिसकी वजह से एप्लीकेशन बार-बार बंद होने लगते हैं लेकिन आप इसे एक आसान-सी कमांड के जरिए फिक्स कर सकते हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
LAPTOP

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कई बार लैपटॉप की RAM में कुछ Error आ जाते हैं जिसकी वजह से एप्लीकेशन बार-बार बंद होने लगते हैं लेकिन आप इसे एक आसान-सी कमांड के जरिए फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। आइये इस ट्रिक के बारे में जानते हैं।

कैसे कैसे फिक्स?

  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में विंडोज प्लस R प्रेस करें।
  • इसके बाद एक पॉप अप विंडो ओपन होगा।
  • यहां आपको mdsched.exe कमांड देकर एंटर प्रेस करना है।
  • इसके बाद आपका PC अपने आप रीस्टार्ट होगा।
  • जहां आप देख सकते हैं कि कहीं आपके RAM में कोई दिक्कत तो नहीं।
  • अगर यहां कोई दिक्कत होगी तो यह कमांड अपने आप सभी चीजें फिक्स कर देगी और लैपटॉप फिर से शुरू हो जाएगा।