Ajab Gajab: स्टांप का इस्तेमाल कर भेजे गए पहले लिफाफे की नीलामी, करोड़ों रुपये में बिकने की उम्मीद

पुराने जमाने में लोग चिट्ठी या पत्र लिखकर डाक व्यवस्था से संदेश एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते थे। इसी डाक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए सबसे पहले 'पेनी ब्लैक' नामक स्टांप बनाया गया था।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 STUMP

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पुराने जमाने में लोग चिट्ठी या पत्र लिखकर डाक व्यवस्था से संदेश एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते थे। इसी डाक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए सबसे पहले 'पेनी ब्लैक' नामक स्टांप बनाया गया था। अब इसी स्टांप का इस्तेमाल करके भेजे गए पहले ज्ञात लिफाफे की नीलामी न्यूयॉर्क में होने वाली है। अनुमान है कि नीलामी में यह लिफाफा लगभग 13 से 21 करोड़ रुपये के बीच तक बिक सकता है।