Ajab Gajab : दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुई बच्ची, सदमे में मां-बाप

डॉक्‍टरों का भी मानना था क‍ि बच्‍चा पूरी तरह से स्वस्थ होगा। तमाम तरह की जांच हुई, लेक‍िन कभी बच्‍चे में कोई दिक्‍कत नजर नहीं आई। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
vvvvvvvvvvb

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिना हाथ-पैर के बच्‍ची का जन्‍म तो आपने सुना होगा। दृष्‍ट‍िहीन बच्‍ची को भी देखा होगा, लेकिन आप जानकर हैरान होंगे क‍ि एक बच्‍ची बिना आंखों के पैदा हुई है। ऐसा एक दुर्लभ आनुवांश‍िक विकार (Genetic Disorder) की वजह से हुआ है, जिसे एनोफ्थाल्मिया (Anophtalmia) के नाम से जानते हैं। पूरी दुनिया में सिर्फ 30 लोगों में यह बीमारी अब तक सामने आई है। माता-पिता और यहां तक क‍ि डॉक्‍टर भी देखकर सदमे में आ गए। 

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेग्‍नेंसी के दौरान ब्र‍िटेन की रहने वाली टेलर को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उसका बच्‍चा कुछ अलग है। टेलर और उनके पत‍ि रॉबर्ट लंबे समय तक प्रेग्‍नेंसी की दिक्‍कतों से जूझते रहे। जब उन्‍हें पता चला क‍ि वे प्रेग्‍नेंट हैं तो घर में खुशी का ठ‍िकाना नहीं रहा। डॉक्‍टरों का भी मानना था क‍ि बच्‍चा पूरी तरह से स्वस्थ होगा। तमाम तरह की जांच हुई, लेक‍िन कभी बच्‍चे में कोई दिक्‍कत नजर नहीं आई।