स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आमतौर पर शहरों में पुलिस स्टेशन, पूजा स्थल, स्कूल और रहने के स्थान आदि अलग-अलग दूरी पर होते हैं, लेकिन दुनिया में एक शहर ऐसा भी है, जो मात्र एक 14 मंजिला इमारत में बसा हुआ है। अगर सोच रहे हैं कि शहरों में तो लोगों की संख्या भी ज्यादा होती है तो एक इमारत में पूरा शहर कैसे हो सकता है, इसलिए आपको बता दें कि इस अनोखे शहर में 250 से 300 लोग ही रहते हैं।
बता दे अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का का एक छोटा-सा कस्बा है व्हिटियर, जो अपनी बसाहट और व्यवस्था के कारण दुनियाभर में चर्चित है। इस पूरे कस्बे में मात्र एक 14 मंजिला इमारत है, जिसका नाम 'बेगिच टॉवर' है।