Satanic Temple: भगवान नहीं यंहा होती है शैतान की पूजा

आपने आजतक देवी-देवता से जुड़े पूजा-पाठ और अनुष्ठानों के बारे में सुना होगा, लेकिन कभी शैतान की पूजा के बारे में सुना है?

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 black magic

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आपने आजतक देवी-देवता से जुड़े पूजा-पाठ और अनुष्ठानों के बारे में सुना होगा, लेकिन कभी शैतान की पूजा के बारे में सुना है? या कभी ऐसे मंदिर की पूजा में शामिल हुए हैं, जहां एक बड़े राक्षस की मूर्ती स्थापित हो और लोग वहां सच्चे मन से उसकी पूजा कर रहे हो। शायद नहीं, तो चलिए फिर अमेरिका जाने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यहां दुनियाभर से काला जादू करने वाले पुजारी जुड़ते है। 

बता दें, इस मंदिर का नाम द सैटेनिक टेंपल है जिसके 10 साल पूरे होने पर ये आयोजन किया जा रहा है। इसमें काली शक्तियों को मानने वाले पूजा करेंगे, जिस रात को यहां पूजा की जाएगी, उस रात को 'हेक्सेनाचट' कहते हैं। इस जर्मन भाषा का अर्थ है चुड़ैलों की रात।