Ajab Gajab : ब्रिटिश लूटकर ले गए थे ये मुकुट, 150 साल बाद लौटाने को हुए मजबूर

घाना कई साल से इसे वापस देने की मांग कर रहा था. अब जाकर ब्रिटिश सरकार ने यह मुकुट और 31 अन्‍य चीजें घाना को सौंपने का फैसला किया है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
fdhfyjt

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्रिट‍िश हुकूमत ने दुनिया के लगभग एक चौथाई हिस्‍से पर तीन सद‍ियों तक राज किया। भारत समेत कई देशों पर उनका शासन रहा। इस दौरान वे बहुत सी चीजें लूटकर ले गए। इनमें सोने-चांंदी, हीरे-जवाहरात और यहां तक क‍ि कई राजाओं के मुकुट भी शामिल थे। ब्रिटिश सरकार बीच बीच में उनकी संपत्‍त‍ियां वापस करती भी रही है। लेकिन अब एक ऐसा मुकुट लौटा रही है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। सोने का बनाया ये मुकुट 150 साल पहले ब्रिटिश लूटकर ले गए थे। तो क्‍या हमारा कोह‍िनूर भी वापस आएगा?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मुकुट 150 साल पहले घाना के असांते राज दरबार से लूटा गया था। रत्नों से जड़ि‍त सोने का यह मुकुट वर्षों से विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में रखा हुआ था। घाना कई साल से इसे वापस देने की मांग कर रहा था. अब जाकर ब्रिटिश सरकार ने यह मुकुट और 31 अन्‍य चीजें घाना को सौंपने का फैसला किया है। घाना के मुख्‍य वार्ताकार ने कहा, यह फैसला पीढ़ियों के गुस्से के बाद आया है। इससे शांत‍ि की भावना उम्‍मीद है।