10 रुपए खर्च करके Cooler को बना दिया देसी AC (VIDEO)

कई बार कूलर पुराना होने पर ठंडी हवा नहीं देता है, जिसकी वजह से गर्मी में हालत खराब हो जाती है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
AC

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कई बार कूलर पुराना होने पर ठंडी हवा नहीं देता है, जिसकी वजह से गर्मी में हालत खराब हो जाती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप मिट्टी से बने मटके का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपका पुराना कूलर फर्राटेदार AC जैसी हवा देने लग जायेगा। इनमें से एक मटके को कूलर के वाटर टैंक में रख दीजिए और उसके अंदर पानी की मोटर रख दें, फिर उस मटके को पानी से भर दें।

वहीं दूसरी तरफ 2 से 3 मटकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और फिर उन सभी टुकड़ों को कूलर के वाटर टैंक में बिछा दें, इसके बाद टैंक में पानी भर दीजिए। इसके बाद जब आप कूलर को ऑन करेंगे, तो मटके के अंदर भरा पानी ठंडा होने लगेगा और उसकी वजह से कूलर ठंडी हवा फेंकेगा।