OMG! घोस्ट वेडिंग, क्या आप करना चाहेंगे मुर्दों से शादी?

शादी से जुड़ी ऐसी ही एक परंपरा चीन (China) में देखने को मिलती है, जिसे घोस्ट वेडिंग यानी भूतिया विवाह (ghost wedding) भी कहा जाता है। क्या आप जानते है चीन एक ऐसा देश है जहा कई जगहों पर मुर्दों की भी शादी करवाई जाती है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Ghost Wedding

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनिया के अलग-अलग देशों में शादियों से जुड़ी अलग-अलग परंपराएं देखने को मिलती हैं। तो वहीं कई जगहों पर अजीबोगरीब परंपराएं (traditions) निभाते भी लोग नजर आ जाते हैं। शादी से जुड़ी ऐसी ही एक परंपरा चीन (China) में देखने को मिलती है, जिसे घोस्ट वेडिंग यानी भूतिया विवाह (ghost wedding) भी कहा जाता है। क्या आप जानते है चीन एक ऐसा देश है जहा कई जगहों पर मुर्दों की भी शादी करवाई जाती है। जी हा यह अजीबोगरीब परंपरा करीब 3000 साल से चली आ रही है।