चालान मत भरो, शर्त पूरी करो: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पुलिस दे रही गजब का ऑप्शन (VIDEO)

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस चालान करती है, चालान की राशि भी बढ़ा दी गई है। हालांकि उत्तराखंड में पुलिस कानून तोड़ने वालों को अलग ही अंदाज में सजा दे रही है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
traffic

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस चालान करती है, चालान की राशि भी बढ़ा दी गई है। हालांकि उत्तराखंड में पुलिस कानून तोड़ने वालों को अलग ही अंदाज में सजा दे रही है। सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बता रहा है कि जुर्माना ना भरने पर उसे क्या काम दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि उसने ट्रैफिक नियमों का उललंघन किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया। शख्स का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा कहा गया कि अगर वह चालान नहीं भरना चाहता तो चार घंटे चौराहे पर खड़े होकर ट्रैफिक को संभालना पड़ेगा।