भयावह मंजर: अपनी जान बचाने के लिए जल रही लाशों के बीच लेटना पड़ा...Viral Video

आम तौर पर जब हिंदू धर्म में किसी की मौत होती है तो उसके शव को श्मशान घाट ले जाकर जला दिया जाता है.लेकिन क्या ऐसी जगह पर कोई लाश या चिता के बगल में सो सकता है?

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
10 viral video

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आम तौर पर जब हिंदू धर्म में किसी की मौत होती है तो उसके शव को श्मशान घाट ले जाकर जला दिया जाता है लेकिन क्या ऐसी जगह पर कोई लाश या चिता के बगल में सो (man slept next to a burning pyre) सकता है? हाल में एक ऐसा ही वीडियो (viral video) सामने आया है जिसमे एक बुजुर्ग शख्स शमशान घाट में जलती चिता के बगल में सो रहा है। 

जानकारी के अनुसार, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर (kanpur news) के कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट (bhairav ghat) का है। यहां इस समय देश के कई इलाकों की तरह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में बुजुर्ग के पास पतला सा कंबल है और ठंड (cold) से बचने के लिए उसके पास जलते शव का सहारा लेने के सिवा कोई और रास्ता नहीं है। वह जलती चिता की गर्मी से खुद को संतुष्ट कर रहे हैं।