Lifestyle: चीटियों से परेशान होने पर अपनाएं ये  समाधान

सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर चींटी के आने जाने वाले रास्ते पर स्प्रे कर दें या इस पानी से उनके रास्ते पर पोंछा लगा दें। इससे फेरोमोन्स साफ हो जाएँगे और चींटी रास्ता भटक जाएगी। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ant.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आजकल हर घर में चींटी(ant) होना एक आम समस्या बन गयी है। इस समस्या से बचने के लिए आपनाये ये घरेलु उपाय 

सिरका – Vinegar : सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर चींटी के आने जाने वाले रास्ते पर स्प्रे कर दें या इस पानी से उनके रास्ते पर पोंछा लगा दें। इससे फेरोमोन्स साफ हो जाएँगे और चींटी रास्ता भटक जाएगी। 

नींबू का छिलका :  मीठे की चीजो जैसे चीनी का डब्बा या मिठाई के डब्बो पर बार बार चीटियां आने पर आस पास या उसमे निम्बू के छिलके(lemon peel) को रख सकती है। निम्बू का छिलका सूख जाने के बाद भी यह कई दिनों तक काम करेगा।  

हल्दी : थोड़ा हल्दी (turmeric) पाउडर लें और इसे जिस स्थान पर चीटियां हो वहां पर छिड़क दें। हल्दी के छिड़काव से चीटियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।