भारत के पहाड़ों का GK, सभी परीक्षा में आ सकते है ये सवाल

एएनएम न्यूज़ General Knowledge की जानकारी दे रहा है। अनुमान करते है की सभी परक्षार्थी को इस जानकारी से बहुत लाभ मिलेगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
hgf hbfh

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: प्रतियोगी परीक्षा (Competative Exam) में सामान्य ज्ञान (General Knowledge) का प्रश्न रहता ही है, इस लिए सभी परक्षार्थी के लिए एएनएम न्यूज़ General Knowledge की जानकारी दे रहा है। अनुमान करते है की सभी परक्षार्थी को इस जानकारी से बहुत लाभ मिलेगा।

1 . भारत को भौगोलिक दृष्टिकोण से कितने भागों में बाँटा गया है?

Ans : मुख्य भूमि चार भागों में बंटी है - विस्तृत पर्वतीय प्रदेश, सिंधु और गंगा के मैदान, रेगिस्तान क्षेत्र और दक्षिणी प्रायद्वीप।

 2 . हिमालय पर्वत-श्रेणी भारत के किस भाग में है ?

Ans : भारत के सबसे उत्तरी छोर पर ।

3 .भारत में हिमालय की प्रमुख 3 चोटियाँ कौन-कौन-सी हैं ?

Ans : कंचनजंगा, नंदा देवी और कामेट।

4. भारत में कौन-कौन-से मुख्य पठार हैं ?

Ans : मालवा का पठार, छोटानागपुर का पठार, दक्कन का पठार, मैसूर का पठार, शिलाँग का पठार ।

5. भारत के दक्षिणी पठार की प्रमुख पर्वत-श्रेणियाँ कौन- कौन-सी हैं?

Ans : अरावली, विंध्याचल, सतपुरा, अजंता, पश्चिमी घाट तथा पूर्वी. घाट ।