स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर आप अपने कंफर्म टिकट को ट्रेन के रवाना होने से 48 घंटे पहले कैंसिल कराते हैं। ऐसे में एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास के कंफर्म टिकट पर आपका 240 रुपये कैंसिलेशन चार्ज प्रति यात्री कटेगा। वहीं अगर आपका टिकट सेकेंड एसी में है। ऐसे में टिकट कैंसिल कराने पर आपका प्रति व्यक्ति 200 रुपये कैसिंलेशन चार्ज कटेगा। इसके अलावा अगर आपने थर्ड एसी चेयर या थर्ड एसी इकॉनमी में अपना टिकट कराया था और उसे आप कैंसिल करा रहे हैं। इस स्थिति में आपका 180 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज कटेगा। अगर आपका टिकट स्लीपर क्लास में है। इस स्थिति में टिकट कैंसिल कराने पर भरतीय रेलवे आपसे 120 रुपये कैंसिलेशन चार्ज वसूलेगा। वहीं सेकेंड क्लास में कैंसिलेशन चार्ज 60 रुपये निश्चित किया गया है।