स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आजकल मोबाइल पर लोगों को बैंक, लाइफ इंश्योरेंस, लोन क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े इतने स्पैम क़ल्स आते हैं, जिससे हर कोई परेशान हो जाता है। ऐसी स्पैम क़ल्स से परेशान होकर एक महिला ने स्पैम कॉल को बंद करने का तरीका निकाल डाला। दरअसल महिला ने स्पैम कॉल आते ही फोन को ज़मीन पर रखा और मोबाइल को एक पतीले से ढक दिया। उसके बाद चम्मच लेकर महिला ने पतीले को इतना बजाया कि हैलो...हैलो कहने वाले शख्स के तो कान ही झनझना गए होंगे।