चलती कार पर गिरा लोहे का गार्डर, अंदर बैठा था ड्राइवर, देखिए video

बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के किया जा रहा था। जिसके चलते लोहे का भारी गार्डर कार की विंडशिल्ड को तोड़ते हुए आर-पार हो गया। इस घटना में कार चालक की जान बच गई।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ohjij

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सड़क पर चल रही कार के शीशे पर अचानक लोहे का गार्डर गिरने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। लोनी में निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य स्थल के नीचे से वाहन गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के किया जा रहा था। जिसके चलते लोहे का भारी गार्डर कार की विंडशिल्ड को तोड़ते हुए आर-पार हो गया। इस घटना में कार चालक की जान बच गई।