पिछले 75सालों से जल रही है ये भट्टी, सुनिए दुकानदार ने क्या कहा(VIDEO)

ठंड का मौसम और रात में कड़ाही वाले दूध पीने को मिल जाए तो क्या ही बात। सर्दियों में ये चलन बढ़ जाता है और दूध की दुकानों पर भीड़ लगने लगती है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 MILK SHO

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: ठंड का मौसम और रात में कड़ाही वाले दूध पीने को मिल जाए तो क्या ही बात। सर्दियों में ये चलन बढ़ जाता है और दूध की दुकानों पर भीड़ लगने लगती है। हालांकि आमतौर पर आपने देखा होगा कि कढ़ाई वाले दूध भट्टी पर ही पकाए जाते हैं और ये भट्टिया तब जलाई जाती हैं जब दूध गर्म करना होता हो। लेकिन जोधपुर की एक दुकान में लगी भट्टी की आग पिछले 75 सालों से जल रही है। दुकान के मालिक विपुल निकुब का दावा है कि इस भट्टी में दूध गर्म करने के लिए पहली बार आग सन 1949 लगाई गई थी। जिसके बाद वह आज तक नहीं बुझी। आज भी ये आग वैसे ही जल रही है। चलिए सुनिए दुकानदार ने क्या कहा-