Manju viral Agreement : मंजू भाभी की वायरल शर्त - क्या आपको है मंजूर

अपने परिवार की ऐसी ही आदतों से परेशान होकर एक महिला ने ‘स्मार्टफोन एग्रीमेंट’ बना लिया, जिसमें मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर नियम-कायदे लिखे गए हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
MANJU MASI

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : स्मार्टफोन आज हर इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लोग सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक फोन अपने हाथ में रखते हैं। अपने परिवार की ऐसी ही आदतों से परेशान होकर एक महिला ने ‘स्मार्टफोन एग्रीमेंट’ बना लिया, जिसमें मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर नियम-कायदे लिखे गए हैं।

तस्वीर में नजर आ रहा एग्रीमेंट कोई सादा कागज पर नहीं बल्कि 50 रुपये के स्टाम्प पेपर पर बनाया गया है। इसमें क्रम से कुछ नियम लिखे गए हैं, जिनका पालन परिवार के लोगों को मोबाइल इस्तेमाल के दौरान करना होगा। समझौते में सबसे ऊपर लिखा है- 'मैं मंजू गुप्ता अपने परिवार के सदस्यों के लिए कुछ नियम बना रही हूं। क्योंकि मुझे एहसाह हुआ कि मेरे परिवार वाले मुझसे ज्यादा अपने मोबाइल के करीब हो गए हैं।'

1. सब लोग सुबह उठकर फोन के नहीं सूर्य देवता के दर्शन करेंगे।

2. सभी को एक साथ सिर्फ डाइनिंग टेबल पर खाना होगा और इस दौरान फोन 20 कदम दूर रहेंगे।

3. बाथरूम में जाते वक्त फोन बाहर रखेंगे ताकि रील्स की जगह सब अपने काम पर ध्यान दे सकें।