यूट्यूब से मिला आइडिया... बदल गई जिंदगी!

इसके बाद उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन पर परंपरागत खेती करने के बजाए एप्पल बेर और ताइवान अमरूद की खेती करने का फैसला किया। उन्होने देसी और विदेशी फलों को मिलाकर पेड़ लगाने शुरू किए।

author-image
Sneha Singh
New Update
idea from YouTube

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूट्यूब जिसे अधिकांश लोग अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले एक किसान ने उसी से खेती का तरीका सीखा और आज लाखों में कमाई कर रहा है। रायबरेली के रहने वाले  राम सागर पांडे को यूट्यूब से खेती का आइडिया मिला। इसके बाद उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन पर परंपरागत खेती करने के बजाए एप्पल बेर और ताइवान अमरूद की खेती करने का फैसला किया। उन्होने देसी और विदेशी फलों को मिलाकर पेड़ लगाने शुरू किए। और आज इन विदेशी फलों को बेचकर वो हर साल 10 से 12 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं।