स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सभी प्रतियोगी परीक्षा में भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए सभी परक्षार्थी के लिए एएनएम न्यूज़ भूगोल से आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (GK) के संग्रह को लेकर आया हैं। आशा करते है कि परक्षार्थी को इस जानकारी से बहुत लाभ मिलेगा।
1. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
Ans- दैनिक गति के कारण
2. सबसे बड़ा ग्रह है ?
Ans- बृहस्पति
3. सबसे छोटा ग्रह है ?
Ans- बुध
4. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?
Ans- हिन्द महासागर में
5. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
Ans- लोहा और निकेल