स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रसायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। रासायनिक उर्वरकों से जहां खेतों की उर्वरा शक्ति कम होती जा रही है। वहीं सिंचाई के लिए पानी की भी कमी होती जा रही है। खेत में डाली गई यूरिया से पर्यावरण के लिए नुकसानदायक ग्रीन हाउस गैस, नाइट्रस ऑक्साइड से जैसी खतरनाक गैस निकल रहीं हैं। मित्र कीट तो मर ही रहे हैं, ओजोन परत को भी नुकसान पहुंच रहा है।