स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जब सबसे शिक्षित देश की बात होती है तो लोग, अमेरिका या ब्रिटेन जैसे देशों का ही नाम लेंगे। पर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सूचि में इन दोनों देशों का नाम टॉप 5 में नहीं है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है कनाडा का है। कनाडा में 59.96% लोग सबसे ज्यादा शिक्षित हैं। इसी लिस्ट में दूसरा नाम जापान का है, जिसका प्रतिशत 52.68% है। अमेरिका और ब्रिटेन इस लिस्ट में छठे और आठवें स्थान पर है। वही बात करे भारत की तो 21 प्रतिशत शिक्षित आबादी के साथ इस लिस्ट में भारत का 44वां नंबर है।