Ajab Gajab : शेर से भी ज्यादा ताकतवर है ये कुत्ता, काट ले तो हो जाएगा हड्डियों का चूरा

अगर इन्हें सही ट्रेनिंग न मिले, तो ये शेर जितने ही खतरनाक होते हैं। इनके काटने से त्वचा और मांस फट सकता है और हड्डियों को ये चूरा बना सकते हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dogs456

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आजकल बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें घर में डॉग्स को पालने का खासा शौक है। तरह-तरह की नस्ल के डॉग्स आपको लोगों के घर में मिल जाएंगे, जो अपनी पसंद और ज़रूरत के हिसाब से वे रखते हैं। आज हम इन सबसे अलग ऐसे कुत्ते के बारे में बताएंगे, जो साक्षात यमराज का ही अवतार है। कुत्ते की ये नस्ल ऐसी खतरनाक है कि अगर काट ले तो इंसान की मजबूत हड्डियों को भी चूर-चूर कर देता है। अपनी कद-काठी के मशहूर ये डॉग्स खूंखारपने में पिटबुल के भी बाप होते हैं। आप इसके खतरनाक होने का अंदाज़ा इस बात से ही लगा सकते हैं कि कुछ देशों में सरकारें कुत्तों की नस्ल को बैन कर चुकी हैं। हालांकि खतरों से खेलने का शौक रखने वाले लोग आज भी इसे पालने के लिए परेशान हैं।
आमतौर पर पिटबुल की तरह ही दिखने वाले अमेरिकन बुली डॉग्स को लेकर लोग कनफ्यूज़ हो जाते हैं। हालांकि ये कुत्ता क्रॉस ब्रीडिंग का नतीजा है। कहा जाता है कम से कम 5 अलग-अलग नस्ल के कुत्तों की क्रॉस ब्रीडिंग के बाद इन कुत्तों की उत्पत्ति हुई। ये मूल रूप से एक शिकारी कुत्ता है और इनकी सीखने की क्षमता बहुत ज्यादा है। अगर इन्हें सही ट्रेनिंग न मिले, तो ये शेर जितने ही खतरनाक होते हैं। इनके काटने से त्वचा और मांस फट सकता है और हड्डियों को ये चूरा बना सकते हैं। इनके हमले का शिकार होने के बाद आदमी पहले की तरह ठीक नहीं हो सकता है।