पिता की चिता पर चढ़ाई शराब, रखा बनारसी पान और बीड़ी...Viral Video

वाराणसी के मणिकार्णिका घाट पर हैरान करने वाला वीडियो सामने आया जहां पिता की चिता पर बेटे ने शराब चढ़ाई।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
viral video

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वाराणसी के मणिकार्णिका घाट पर हैरान करने वाला वीडियो सामने आया जहां पिता की चिता पर बेटे ने शराब चढ़ाई। पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने चिता पर बनारसी पान के साथ बीड़ी भी रखी। बेटे ने कहा कि उसने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए ये औपचारिकता पूरी की। बता दें कि बनारस में चिता पर मृतक की पसंद के सामान जलती चिता पर रखने की मान्यता है जिसे बखूबी निभाया जाता है।