Ajab Gajab : महिला ने दो दिन में दिया 2 बच्चों को जन्म, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

डॉक्टर्स भी हैरान हैं महिला को दो बच्चों को जन्म देने में दो दिन का वक्त लगा। केल्सी ने अलबामा के एक अस्पताल में दो बेटियों को जन्म दिया दोनों के पैदा होने के समय में 10 घंटों का अंतर था। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
newborn56

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक साथ जुड़वा बच्चों का पैदा होना कोई नई बात नहीं है कई बार तो महिलाएं 8-10 बच्चों को भी एक साथ जन्म देती हैं। लेकिन इन दिनों एक हैरान करने वाला मामला चर्चा में है जहां एक महिला ने दो दिन में दो बच्चों को जन्म दिया। अमेरिका के अलबामा में केल्सी हैचर नाम की महिला के शरीर में एक नहीं बल्कि दो-दो गर्भाशय थे। इस तरह का मामला देखकर डॉक्टर्स भी हैरान हैं महिला को दो बच्चों को जन्म देने में दो दिन का वक्त लगा। केल्सी ने अलबामा के एक अस्पताल में दो बेटियों को जन्म दिया दोनों के पैदा होने के समय में 10 घंटों का अंतर था।