Beauty Tips : गर्मिओ में स्किन की कई समस्याओं का हल बनेगा बेसन

खूबसूरत त्वचा(Beautiful skin)  के लिए  बहुत जरूरी होता हैं इसकी देखभाल करना। और उसमें कुदरती चीजों का इस्तेमाल हो, तो बेहतर परिणाम मिलते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

author-image
Kalyani Mandal
New Update
gram flour

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : खूबसूरत त्वचा(Beautiful skin)  के लिए  बहुत जरूरी होता हैं इसकी देखभाल करना। और उसमें कुदरती चीजों का इस्तेमाल हो, तो बेहतर परिणाम मिलते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

पिंपल्स (pimples) दूर करने के लिए - मुंहासे से बचाव के लिए काफी मददगार है बेसन (Gram flour)। एक कटोरी में बेसन लेकर उसमें खीरे का पेस्ट अच्छी तरह मिलाना होगा। इस पेस्ट को गर्दन से लेकर चेहरे तक अच्छी तरह लगाएं और करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे आपके मुंहासे की समस्या दूर होगी और चेहरे का ग्लो बढ़ेगा।

सनटैन (suntan) दूर करने के लिए - धूप में निकलने के बाद सूरज की हानिकरक किरणें हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। चेहरे पर डार्क पैचेज नजर आने लगते हैं। सनबर्न को हटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल अच्छा होता है। 

टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए एक चम्मच बेसन को एक बाउल में डालें और फिर उसमें नींबू(lemon) की कुछ बूंदों को डालें । इसके बाद इसमें पानी मिलाकर इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट से चेहरे पर स्लो मोशन में स्क्रबिंग करें फिर इस पेस्ट को फेस पर 8 से 10 मिनट तक लगा रहने दें। साफ पानी से चेहरे को धो लीजिए।