स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आजकल दिल से जुड़ी बीमारियां लोगों में काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। यह लोगों को छोटी उम्र में निशाना बनाकर काफी गंभीर समस्या बन गई है। अटैक आते ही अगर व्यक्ति का प्राथमिक इलाज किया जाए तो वह बच सकता है। प्राथमिक उपचार के तौर पर पेशेंट को तुरंत सीपीआर देना चाहिए। यहां जानिए कैसे दिया जाता है सीपीआर?
स्टेप्स से समझें
अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की सलाह से जिनको सीपीआर देना नहीं आता उन्हें ये तीन स्टेप्स याद रखने होंगे। जिसका नाम है C-A-B।
- C मतलब कम्प्रेशन: जब किसी को हार्ट अटैक आ रहा हो तो उसकी छाती पर जोर-जोर से कंप्रेशन दें जैसे पहले बताया था हर मिनट में 100 से 120 कंप्रेशन तो देने ही चाहिए।
- A मतलब एयर वे: पेशेंट का सिर माथे से नीचे की तरफ दबाते हुए चीन से उठा दें जिससे मुंह खुल जाएगा।
- B मतलब ब्रीथिंग: सबसे पहले पेशेंट की नाक बंद कर लें और मुंह से उसे सांस दें। अगर ऐसा करने पर पेशेंट की छाती नहीं उठती तो ऐसा फिर से करें।