Health: जानिए मीठा नीम के फायदे

मीठी नीम(sweet neem) हर घरो की रसोई में उपयोग में ली जाती है। मीठी नीम खाने को और भी जायकेदार बना देती है। इसके पत्तो में कई सारे औषधीय गुण (medicinal properties) भी पाए जाते है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sweet neem.j

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मीठी नीम(sweet neem) हर घरो की रसोई में उपयोग में ली जाती है। मीठी नीम खाने को और भी जायकेदार बना देती है। इसके पत्तो में कई सारे औषधीय गुण (medicinal properties) भी पाए जाते है। तो जानिए -

# कफ से राहत (cough relief) - मीठी नीम सीने से कफ को बाहर निकालता है। इसके लिए एक चम्मच शहद को एक चम्मच नीम के पत्ते के रस में मिलाकर प्रयोग करें। इसके अलावा इसको पीसकर इसमें नींबू की कुछ बूंदे और थोड़ी चीनी मिलाकर खाने से उल्टी की तकलीफ में भी राहत मिलती है।

# लीवर(Lever) - मीठा नीम लीवर को सशक्त बनाता है । लीवर को बेक्टिरिया तथा वायरल इन्फेक्शन से बचाता है। 

#आँखें(eyes)- इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन A होता है। रतोंधीनामक बीमारी से बचने के लिए मीठे नीम का उपयोग किया जा सकता है। 

 # डायबिटीज (Diabetes)- मीठे नीम से रक्त में शुगर की मात्रा को कम करता है। 

 # छाले और सिरदर्द(blisters and headache) - मुंह में छाले और सिरदर्द की समस्या में ताजा करी पत्तों को चबाने से लाभ होता है।