Beauty Tips: पुरुषो ने अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए अपनाए ये तरीके

स्किन केयर(skin care)  की जरुरत सिर्फ लड़कियों को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी होती है। पुरुषों की त्वचा महिलाओं की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक मोटी होती है। क्योंकि इसमें टेस्टोस्टोरॉन की वजह से कोलैजन ज्यादा होता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
glow skin men

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : स्किन केयर(skin care)  की जरुरत सिर्फ लड़कियों को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी होती है। पुरुषों की त्वचा महिलाओं की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक मोटी होती है। क्योंकि इसमें टेस्टोस्टोरॉन की वजह से कोलैजन ज्यादा होता है। पुरुषों की स्किन की देखभाल महिलाओं से थोड़ी अलग होती है, ज़रूरी है की आप कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखें।

अच्छी स्किन और स्मार्ट दिखने के लिए पुरुषों को भी क्लीजिंग, टोनिंग,मॉउश्चराइजिंग की जरुरत होती है। नियमित रुप से इन स्टेप को फॉलो करने से स्किन ग्लो करती है। 

हेल्दी और ग्लोइंग(healthy and glowing) स्किन पाने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीना(Drinking water)  चाहिए। इससे आपकी स्किन अंदर से ग्लो करती है। 

स्क्रबिंग (scrubbing)  के जरिये  त्वचा के रोमछिद्र में बैठी गंदगी को हटा सकते हैं। यह ब्लैकहेड्स को हटाने में भी मदद करता है।