स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अस्पताल में कैशलेस इलाज से जुड़ा एक मामला सामने आया है। अब इलाज के लिए मरीज को दर दर भटकना नहीं होगा। अगर बीमा है तो अस्पताल भर्ती करेगा ही। पॉलिसी होल्डर्स के हित में जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (GIC) ने यह फैसला लिया है। हेल्थ इंश्योरेंस कपनियों ने तय किया कि 25 जनवरी से देशभर में 100 प्रतिशत कैशलेस इलाज होगा। पहले इलाज कराने के लिए एडवांस पैसा देना होता था। लेकिन अब ऐसी दिक्कत नहीं आएगी। इलाज का पैसा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जितने पैसे का आपने इंश्योरेंस कराया होगा वह इंश्योरेंस कंपनी अस्पताल को देगी।